(DJ)
69वें गणतंत्र दिवस पर शनिवार को पतंजलि योगपीठ में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ध्वजारोहण किया। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत को वैचारिक आर्थिक और सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति दिलाई जाए। उन्होंने कहा देश में समय आपसी सद्भाव और सौहार्द को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना होगा।
योग गुरु बाबा रामदेव देश में राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने और राष्ट्र हित को सर्वोपरि रख कार्य करने का सभी से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत इस समय विश्व गुरु बनने की राह पर है। हमें चाहिए कि हम उसे इस रास्ते पर तेजी से आगे ले जाने के लिए अपना संपूर्ण योगदान दें।