(AU)
ट्रेन यात्रियों को मंगलवार को परेशान होना पड़ेगा। फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक सभी आने-जाने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। कई ट्रेनें मार्ग में रोककर चलाई जाएंगी तो कई आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से भी चलेंगी।
परेड के गुजरने तक झेलम एक्सप्रेस, कोचुवेल्ली-अृतसर एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा गरीब रथ, केरला एक्सप्रेस, कालका पश्चिम एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी, देहरादून-नई दिल्ली जन शताब्दी, मगध एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ ट्रेन रास्ते में रुक कर चलेंगी।