शहर से मेरे सारे पोस्टर, बैनर हटा दो: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

0

(AU)

अवैध होर्डिंग-पोस्टर-बैनरों से शहरों के बदरंग होने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को गहरी नाराजगी जताई। इस मामले में प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि उनकी फोटो वाले अवैध होर्डिंग सबसे पहले हटाए जाएं। उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर अवैध होर्डिंग-बैनर-पोस्टर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

उन्होंने अपने दो मंत्रियों और प्रमुख विभागीय अफसरों की मौजूदगी में शहरी विकास के लिए विचार विमर्श किया। साथ ही जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2018 में 100 शहरों में दून की जगह सुनिश्चित कराने के लिए हर संभव उपायों पर जोर दिया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com