(AU)
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंच चुके हैं। सोमवार को खेरिया हवाई अड्डे से उनका काफिला सर्किट हाउस पहुंच गया है। इजराइल के पीएम आज ताजमहल का दीदार करेंगे। इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा चुके हैं। दोनों वीवीआईपी के अधिकारिक कार्यक्रम जारी होने के बाद से ही इसकी तैयारियां चल रही थीं। नेतन्याहू रविवार को दिल्ली पहुंच गए थे। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। 16 जनवरी को सुबह 11 बजे आगरा पहुंचेंगे। इजराइली पीएम अपनी पत्नी सारा और सहयोगियों के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे।