(DJ)
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स में भारत को 30वीं रैंक मिली है। इस सूची में चीन के अलावा भारत अन्य ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका से आगे है। इस लिस्ट में चीन को पांचवां स्थान मिला है, जबकि जापान पहले स्थान पर रहा। डब्ल्यूईएफ की रीडिनेस फॉर द फ्यूचर ऑफ प्रोडक्शन रिपोर्ट में यह रैंकिंग दी गई है।
– रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिक्स देशों में चीन को 5वां, भारत को 30वां, रूस को 35वां, ब्राजील को 41वां और दक्षिण अफ्रीका को 45वां स्थान मिला है।
– टॉप-10 की सूची में जापान के बाद दक्षिण कोरिया, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, चीन, चेक रिपब्लिक, अमेरिका, स्वीडन, ऑस्ट्रियाऔर आयरलैंड के नाम हैं।
डब्ल्यूईएफ के अनुसार, भारत दुनिया का 5वां बड़ा मैन्युफैक्चरर देश है। रिपोर्ट में 100 देशों को कुल 4 श्रेणियों में रखा गया है। ये चार श्रेणियां लीडिंग, हाई पोटेंशियल, लीगैसी और नैसेंट हैं। भारत को लीगैसी श्रेणी में रखा गया है। इसमें भारत के साथ हंगरी, मैक्सिको, फिलीपींस, रूस, थाइलैंड और तुर्की शामिल हैं। चीन को लीडिंग कैटेगरी में और ब्राजील व दक्षिण अफ्रीका को चौथी कैटेगरी नैसेंट में रखा गया है।