(DJ)
भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के चार मौजूदा जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट की प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल उठाए, जिससे देश में हडकंप मचा हुआ है। इस प्रेस कांफ्रेस को लेकर कानून के जानकारों और पूर्व न्यायाधीशों ने भी अपनी- अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ जानकार इसे चौंकाने वाला फैसला बता रहे हैं, तो कुछ बता रहे हैं कि ऐसा करने के पीछे जरूर कुछ कारण रहे होगे।
अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने समाचार एजेंसी को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के जजों से जुड़ा मामला कल सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘आज की प्रेस कांफ्रेस को टाला जा सकता था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों के पास अपार अनुभव और जानकारी है। मुझे पूरा यकीन है की इस पूरे मसले को कल सुलझा लिया जाएगा।’
देश पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्णन ने मीडिया से कहा कि वह न तो चारों न्यायाधीशों का न तो समर्थन और न ही विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जो हुआ है वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे टाला जाना चाहिए था। न्यायपालिका की विश्वसनीयता पर कभी सवाल नहीं उठना चाहिए था। घटनाक्रम से आम आदम यही मानेगा कि चीजें सही दिशा में नहीं जा रही हैं। पूर्ण अदालत शीघ्र बुलाई जाए।’