(AU)
देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के चार मौजूदा न्यायाधीशों ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी और कहा कि सब कुछ ठीक नहीं है। जजों ने पिछले दो महीने के बिगड़े हालातों पर अपनी बात रखने के लिए प्रेस का सहारा लिया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है। जजों का इशारा सीधे-सीधे चीफ जस्टिस की ओर था। हालांकि चारों जजों के सामने आने के बाद अब चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा भी मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखेंगे। खबर है कि दो बजे वह भी प्रेस कान्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखेंगे, इस दौरान उनके साथ अटार्नी जनरल भी मौजूद रह सकते हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भी केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को तलब कर लिया है। सूत्रों के अनुसार पीएम ने इस मुद्दे पर कानून मंत्री से बात की है। वहीं माना ये भी जा रहा है कि यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट की प्रशासनिक व्यवस्थाओं से जुड़ा है, जो आपसी विवाद के कारण बाहर आ गया है।