(AU)
हिमाचल में शीत लहर जारी है। कई क्षेत्रों में माइनस डिग्री तापमान से पेयजल योजनाएं जमने लगीं है। शीत लहर से जूझ रहे प्रदेश के लोगों को 15 जनवरी तक ठंड से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 15 जनवरी तक हिमाचल में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। आने वाले दिनों में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दिनभर मौसम साफ रहा। प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई।