(DJ)
विदेशी धरती पर एक बार फिर राहुल गांधी ने कांग्रेस की गलतियों को स्वीकारा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने माना है कि उन्होंने पहले गलतियां की हैं, लेकिन अब देश को एक नई कांग्रेस देने का इरादा है। इसमें भारत के लिए एक परिकल्पना होगी तो उसे पूरा करने के लिए जज्बा और रोडमैप भी होगा। बहरीन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
बता दें कि राहुल गांधी सोमवार से बहरीन में शुरू हुए ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजिन (जीओपीआइओ) के तीन दिवसीय समारोह में मुख्य अतिथि थे। इस समारोह में 50 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। उनका कहना था कि कांग्रेस में उनके जैसा युवा काम कर रहा है तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जैसा अनुभव मौजूद है। उन्होंने नोटबंदी पर पहले ही बता दिया था कि अर्थव्यवस्था की गति दो फीसद तक कम हो जाएगी। राहुल का कहना था कि गुजरात भाजपा का मजबूत गढ़ है।
हमने वहां मुद्दों पर चुनाव लड़ा। भाजपा किसी तरह से अपना किला बचाने में कामयाब तो हो गई, लेकिन कांग्रेस जनता के सामने मजबूती से खड़ी हो गई। राहुल का कहना था कि भाजपा को हराना मुश्किल नहीं है। वह मुद्दों पर आधारित चुनाव लड़ेंगे और संसद के आगामी सत्र में भाजपा को बाध्य करेंगे कि महिला आरक्षण बिल को संसद से पारित करा कानून बनाए।