बहरीन के दौरे पर जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

0

(DJ)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले हफ्ते बहरीन की यात्रा पर जाएंगे। राहुल वहां एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह बहरीन के प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा और शाही परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस यात्रा पर राहुल बहरीन के शाही परिवार के राजकीय अतिथि होंगे। राहुल सात जनवरी को बहरीन रवाना होंगे। इसके अगले दिन वह भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। उन्हें इस कार्यक्रम के लिए वहां के भारतीय समुदाय ने आमंत्रित किया है। राहुल नौ जनवरी को भारत लौट आएंगे। उनका दुबई में भी भारतीय समुदाय को संबोधित करने का कार्यक्रम था, लेकिन इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। उनकी बहरीन यात्रा पिछले साल के अमेरिकी दौरे की तर्ज पर है। इस दौरे पर राहुल ने वहां भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी और उन्हें संबोधित भी किया था।

जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी भी कुछ दिन बाद बहरीन के दौरे पर जाने वाले हैं। बता दें कि साल 2016 में भारत और बहरीन के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे। इनमें खास तौर पर अवैध मानव तस्‍करी विशेषकर महिलाओं और बच्‍चों के अवैध कारोबार को रोकने को लेकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com