चारा घोटाला मामला: लालू के खिलाफ आज हो सकता है सजा का ऐलान

0

(AU)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चारा घोटाले के देवघर मामले में बृहस्पतिवार को सजा का एलान हो सकता है। दो वकीलों के निधन पर बुधवार को आयोजित शोकसभा की वजह से कोर्ट के सामने मामला नहीं आ पाया। विशेष सीबीआई कोर्ट ने 23 दिसंबर को लालू और 15 अन्य लोगों को देवघर मामले में दोषी करार दिया था और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र समेत छह लोगों को बरी कर दिया था।

कोर्ट ने सजा के एलान के लिए 3 जनवरी की तिथि निर्धारित की थी। रांची की बिरसा मुंडा जेल से लालू और अन्य दोषियों को कोर्ट लाया गया लेकिन जज के सजा का एलान नहीं करने के फैसले के बाद इन सभी को वापस जेल ले जाया गया। देवघर कोषागार से 1991 और 1994 के बीच 89.27 लाख रुपये धोखाधड़ी कर निकाले गए थे। इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com