लालू समेत 16 आरोपियों पर आज नहीं हो पाई सुनवाई, कल आयेगा फैसला

0

(AU)

चारा घोटाला मामले में लालू यादव समेत 16 आरोपियों के खिलाफ स्पेशल सीबीआई कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो पाई। कोर्ट ने एडवोकेट बिंदेश्वरी प्रसाद के निधन की वजह से मामले की सुनवाई कल (4 जनवरी) तक के लिए टाल दी। अब इस मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी। कोर्ट ने रघुवंश प्रसाद सिंह, तेजस्वी यादव और मनोज झा को अवमानना के कारण 23 जनवरी को तलब किया है। आरजेडी के मनोज झा ने कोर्ट की अवमानना के दोषी पाये जाने के मामले में कहा कि यह हैरान करने वाला है क्योंकि हमने न्याय व्यवस्था और फैसले के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा।

आपको बता दें कि सुबह करीब 10 बजकर 35 मिनट पर लालू यादव बिरसा मुंडा जेल से रांची की स्पेशल सीबीआई कोर्ट के लिए रवाना हुए थे। कल सुनवाई के ऐलान  के बाद वह वापस बिरसा मुंडा जेल चले गए। गौरतलब है कि 23 दिसंबर को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव समेत 16 आरोपियों को चारा घोटाले से जुड़े कोषागार 89 लाख, 27 हजार रुपए की अवैध निकासी के मामले में दोषी ठहराया था।  जब यह घोटाला हुआ तब लालू बिहार के मुख्यमंत्री थे और पशुपालन विभाग उनके पास ही था। यह घोटाला 1990 के दशक में सामने आया था। उस वक्त का यह सबसे बड़ा घोटाला था। इसमें करीब 950 करोड़ रूपये की हेराफेरी की गई थी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com