मनमोहन मामले में सरकार की सफाई- हमने नहीं उठाए उनकी देशभक्ति पर सवाल

0

(AU)

मनमोहन सिंह पर मोदी के बयान मामले में सरकार ने सफाई पेश की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी ने सवाल नहीं उठाये थे। अगर विपक्ष को ऐसा लगा तो यह गलत लगा। इसी के साथ संसद में मनमोहन सिंह को लेकर गतिरोध खत्म हो गया। कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी से मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों पर माफी की मांग पर अड़ी थी, जिसकी वजह से लगातार लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हो रहा था और सदन की कार्यवाही स्थगित की जा रही थी। सरकार की सफाई के बाद विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सरकार को धन्यवाद दिया, और कहा कि चुनाव के दौरान हमारी पार्टी के नेताओं की तरफ से अगर कोई टिप्पणी आई हो, तो हम आगे से इस बात का खयाल रखेंगे कि पीएम पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कोई बयान न दिया जाये।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com