(Uttam Hindu)
रसोई गैस की बुकिंग के लिए पहले एजेंसी के दफ्तर जाना पड़ता था। इसके बाद पेट्रोलियम कंपनी से रजिस्टर्ड मोबाइल से बुकिंग की सुविधा प्रदान की। अब लोगों को और अधिक सुविधा देते हुए पेट्रोलियम कंपनी ट्वीट करते–करते रसोई गैस भी बुक करने की सुविधा प्रदान कर रही है। साथ ही आप फेसबुक पर कुछ पोस्ट करने के दौरान भी रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपका समय बचेगा, बल्कि यह काफी सुविधाजनक भी होगा।
हालांकि यह सुविधा उन ही ग्राहकों को मिलेगी, जो इंडेन का गैस लेते हैं, क्योंकि यह सुविधा फिलहाल इंडेन ने ही शुरू की है। इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक अगर आप फेसबुक से इंडेन रसोई गैस बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कंपनी के फेसबुक पेज पर जाना होगा।
आप https://www.facebook.com/IndianOilCorpLimited से वहां पहुंच सकते हैं। जैसे ही पेज आपके सामने खुलेगा। आपको पेज पर दिए गए बुक नाऊ ऑप्शन पर क्लिंग करना होगा। जैसे ही आाप इस पर क्लिक करेंगे, आपके सामने गैस बुकिंग के लिए एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको गैस बुकिंग के लिए लगने वाली सभी जानकारी दर्ज करनी होगी और मिनटों में आपका रसोई गैस बुक हो जाएगा.