BHU में फिर हिंसा-आगजनी, कैंपस में छात्रों और पुलिस के बीच भिड़ंत

0

(AT)

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई है. समाजवादी छात्रसभा के नेता आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे कैंपस में जमकर हंगामा हुआ. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कैंपस में तोड़फोड़ और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. इसके चलते BHU में फिर से दहशत का माहौल है.

IIT-BHU के कार्यक्रम डीजे नाइट को लेकर हुए बवाल मामले में आशुतोष सिंह आरोपी है. उसकी गिरफ्तारी के बाद कैंपस का माहौल गरमागया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई. उपद्रवी छात्रों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया और 50 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की. साथ ही छात्रों ने जमकर पत्थरबाजी भी की.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com