(AU)
पाकिस्तान इस साल 15 लाख टन चीनी का निर्यात करने वाला है। स्वाभाविक है कि भारत उसके लिए सबसे मुनासिब बाजार है। ऐसे में स्वदेशी चीनी मिल मालिकों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं, किसानों के भी अच्छे दिन नहीं आएंगे। बीते 20 दिनों में चीनी के थोक भाव गिरे हैं, जबकि इसका ग्राहकों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। अब महाराष्ट्र के चीनी मिल मालिकों ने इसकी जांच की मांग की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सहकारिता मंत्री हर्षवर्धन पाटिल की पश्चिम महाराष्ट्र में तीन चीनी मिले हैं। उन्होंने अमर उजाला से विशेष बातचीत में कहा कि पाकिस्तान ने इस साल 15 लाख टन चीनी निर्यात का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान ने प्रति मैट्रिक टन चीनी निर्यात पर 125 रुपये ट्रांसपोर्ट सब्सिडी भी घोषित की है। पहले भी बाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्तानी चीनी भारत आती रही है। जो पंजाब और हरियाणा से होकर दिल्ली पहुंचती है। वहीं, महाराष्ट्र राज्य शक्कर संघ के प्रबंध निदेशक संजय खताल ने बताया कि जब पाकिस्तान से चीनी सस्ते में मिल रही है तो ट्रेडर्स वहां की शक्कर खरीदेंगे ही। इससे स्वदेशी चीनी मिल मालिकों व किसानों की परेशानी लाजिमी है।