शीतकालीन सत्र आज से

0

(AU)

संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। संसद के सुचारु संचालन के लिए सरकार ने बृहस्पतिवार शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमारने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सत्र भले ही छोटा हो लेकिन कामकाज अच्छी तरह चलेगा।
उधर, सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों ने बैठक कर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की। कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विपक्ष दोनों सदनों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाक राजनयिक के मुलाकात पर गुजरात चुनाव के दौरान सवाल उठाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से माफी मांगने को कहेगा। चुनाव में मोदी के कथित आचार संहिता के खुलेआम उल्लंघन पर भी विपक्ष सरकार को घेरेगा।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com