(AU)
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है और इससे ठीक पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। अहमदाबाद पहुंचे राजनाथ ने कहा कि पहले फेज की वोटिंग से कांग्रेस को अपनी हार का अंदाजा हो गया है।
शायद कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि इसके नेता हार के डर से सो भी नहीं पा रहे हैं। अक्सर ऐसा होता है कि लोग नींद न आने की बीमारी के चलते लोगों को कुछ दिखता नहीं है और यहीं वजह है कि कांग्रेस को गुजरात में विकास नहीं दिख रहा है। वोटिंग के बाद 18 दिसंबर को मतगणना होनी है, जिससे यह साफ हो जाएगा कि गुजरात में दशकों से सत्ता पर काबिज बीजेपी फिर जीत हासिल करती है या नहीं। साथ ही यह भी पता चल पाएगा कि कांग्रेस खुद को अतित के साए में सिकुड़ने से बचा पाती है।