गुजरात: पहले चरण में 89 सीटों पर वोटिंग संपन्न

0

(AU)

गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों में से 89 सीटों के लिए शनिवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया।  शाम चार बजे तक 47.28 फीसदी वोटिंग की खबर है। इससे पहले दोपहर 2 बजे तक 35.52 प्रतिशत वोटिंग हुई। इससे पहले आए 12 बजे तक 20.01 प्रतिशत वोटिंग और सुबह दस बजे तक 9.77 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। कांग्रेस और बीजेपी के सीनियर नेता वोट डालने पहुंचे तो उन्होंने अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा किया।
182 सीटों में से 89 सीटों के लिए पहले चरण में वोटिंग कराए गए। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की इन सीटों के लिए 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चुनाव में  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पांचवीं बार सत्ता हासिल करने लिए जोर लगा रही है। वहीं कांग्रेस गुजरात में पुनर्जीवित होने का प्रयास कर रही है।

राज्य में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। राज्य में 2.12 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। शनिवार को मतदान में जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया उनमें मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल और परेश धनानी शामिल हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com