(AU)
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने रविवार देर रात 76 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। लिस्ट आने के बाद पार्टी के कुछ कार्यकर्ता नाराज हो गए, उन्होंने पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ भी की। राज्य में दो चरणों में होने वाले चुनाव में सोमवार को नामांकन कराने का आखिरी दिन है। 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए कांग्रेस ने अभी 20 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय नहीं किए हैं। पार्टी महासचिव ऑस्कर फर्नांडीस ने तीसरी लिस्ट जारी की। कांग्रेस राज्य में पिछले दो दशकों से सत्ता से बाहर है। गौरतलब है कि पार्टी ने सोमवार (21 नवंबर) को अपनी दूसरी लिस्ट में 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इस सूची में 9 नई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था, जबकि चार सीटों पर प्रत्याशी बदले गए थे। रविवार को कांग्रेस ने 77 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।