(AU)
कांग्रेस को ईवीएम मशीन के साथ जोड़ी जाने वाली वीपीपैट मशीन पर भी भरोसा नहीं है। पार्टी का कहना है कि वीपीपैट को सौ फीसदी सही नहीं कहा जा सकता है। ये पूरा हल नहीं है सिर्फ दुबारा जांच के लिए है। वीवीपैट को लेकर भी शिकायतें आ रही है लिहाजा सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान या सेवानिवृत्त जज की निगरानी में इसकी जांच कराई जाए।
प्रवक्ता डा. अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि ऐसा क्यों होता है कि हर बार ईवीएम में कोई भी बटन दबाओ भाजपा के कमल निशान पर वोट पड़ता है। इसके लिए आयोग का दरवाजा खटखटाएंगे। सिंघवी का कहना है कि गुजरात में भाजपा अपनी हार देख रही है। इसलिए गैरकानूनी तरीके अपनाकर खरीद-फरोख्त, लालच और लूट के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।