(AU)
हम बेहतर इसे बनाएं और इसका लाभ उठाएं की टैग लाइनवाली हमारी भारतीय रेल बेहतर कितनी हो रही है वो उन किसानों से पूछिए जो ट्रेन में बैठे थे महाराष्ट्र जाने के लिए लेकिन पहुंच गए मध्यप्रदेश।
मंगलवार को दिल्ली से करीब 2500 किसान को लेकर विशेष ट्रेन निकली थी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जाने के लिए लेकिन मध्यप्रदेश पहुंच गई। किसान जंतर मंतर पर आयोजित किसान यात्रा प्रोट्स्ट रैली कर महाराष्ट्र के कोल्हापुर जाने के लिए ट्रेन में बैठे थे, लेकिन ट्रेन ने उन्हें मध्यप्रदेश पहुंचा दिया है ट्रेन करीब 160 किलोमीटर गलत रूट पर चली गई। सूत्रों ने बताया कि मथुरा स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने गलत सिग्नल दे दिया और फिर ट्रेन महाराष्ट्र जाने के बजाए मध्यप्रदेश पहुंच गई। वो यात्री जो कोल्हापुर जा रहे थे इस गलतफहमी की वजह से काफी परेशान हैं।