(AU)
स्थानीय सरकार चुनने के लिए निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 24 जिलों में बुधवार को मतदान शुरू हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला। पहले चरण में कुल 1,09,26,972 वोटर 26,314 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 15,997 पुरुष व 10,317 महिला प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम और मतपेटी में बंद होगा। इसके लिए 3731 मतदान केंद्र और 11683 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर 4095 वार्डों में से 4062 वार्डों के लिए पार्षद व सभासद भी चुने जाएंगे।
इनमें नगर पालिका परिषद के 22 सभासद और नगर पंचायतों के कुल 11 वार्डों में सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह पहले चरण में 154 नगर पंचायतों में से 153 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। एक नगर पंचायत में अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुका है।