गोवा के मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भारतीय सेना के विशेष कमांडो दलों द्वारा किए गए ‘सर्जिकल स्ट्राइक्स’ की सफलता की खबर सुनकर उनका मन गर्व से भर उठा था.
पर्रिकर ने हाल में दोना पावला स्थित राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान में ‘हिन्द महासागर: आर्थिक एवं भू-रणनीतिक महत्व’ पर आयोजित एक कार्यशाला से इतर भाषा के साथ बातचीत में यह बात कही.
यह पूछे जाने पर कि जब उन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना के ‘सर्जिकल स्ट्राइक्स’ के सफल होने की खबर मिली तो रक्षामंत्री के रूप में उनके मन में सबसे पहले क्या बात आई, उन्होंने कहा, ‘गर्व’