रसोई गैस की ऑनलाइन बुकिंग पर मिलेगी छूट

0

(AU)

एलपीजी गैस की ऑनलाइन बुकिंग पर अब पांच रुपये की छूट मिलेगी। कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है। इस संबंध में सभी ऑयल कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह लाभ अनुदानित एवं गैर अनुदानित श्रेणी के सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा।
गोरखपुर में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पांच लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं। ऑनलाइन बुकिंग के लिए कोई भी उपभोक्ता नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड सरीखे विकल्पों के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। छूट की रकम उपभोक्ता के बिल के साथ दिखाई देगी।  इस संबंध में आईओसी के सहायक एरिया मैनेजर शिवेंद्र जायसवाल का कहना है कि नोटबंदी के बाद कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com