(DJ)
कोहरे के कहर से ट्रेनें उबर नहीं पा रही हैं। वीआइपी ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस के समय में तो सुधार हुआ, लेकिन अन्य ट्रेनें रेंग रही हैं। दिल्ली से चलकर पटना पहुंची राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार को मात्र 20 मिनट विलंब से पहुंची।
राजेन्द्र टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली 12309 राजधानी एक्सप्रेस सही समय से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गई। नई दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंची संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 11 घंटे लेट से पहुंची। सबसे अधिक विलंब से चलने वाली ट्रेनों में अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल 26 घंटे विलंब से पहुंची।
विलंब से चलने वाली ट्रेनों की सूची
13006 पंजाब मेल – 26 घंटे
13238 कोटा एक्स. – 22 घंटे
12488 सीमांचल – 14 घंटे
12356 अर्चना एक्स.- 13 घंटे
12332 हिमगिरी ए. – 14 घंटे
13008 तूफान एक्स- 17 घंटे
12368 विक्रमशिला – 7 घंटे
12394 संपूर्ण क्रांति. – 11 घंटे
12392 श्रमजीवी एक्स.- 6 घंटे
14055 ब्रह्मपुत्र – दस घंटे
13050 पंजाब एक्सप्रेस- 14 घंटे
12316 अकालतख्त – 5 घंटे
13133 अपर इंडिया – 10घंटे
12303 पूर्वा एक्सप्रेस- 5 घंटे
12401 मगध एक्स. – तीन घंटे
रद की गईं ट्रेनें
13007 तूफान एक्सप्रेस
13006 पंजाब मेल
15484 महानंदा एक्सप्रेस
15483 महानंदा एक्सप्रेस
री-शिड्यूल ट्रेनें
13237 कोटा एक्सप्रेस : रात 22.30 बजे
12355 उपासना एक्सपे्रस : रात 8 बजे