(AU)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सॉफ्ट हिंदुत्व और गुजरात में मंदिरों में दर्शन पर सवाल उठाने वालों पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता और सांसद मनीष तिवारी का कहना है कि कोई भी धर्म, कोई भी आस्था किसी की बपौती नहीं है। किसी को किसी से ये सवाल कि इस मंदिर में क्यों जाते हो इसमें क्यों नहीं संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। जबकि भारत में हमेशा धर्म उदार दिल की परंपरा है।
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा न तो अपने शासन के दम पर और न ही काम के आधार पर चुनाव लड़ती है। भाजपा गुजरात चुनाव में धार्मिक ध्रुवीकरण कराना चाहती है। उन्होंने गाय ले जा रहे व्यक्ति की हत्या पर कहा कि आखिर कौन लोग हैं जब यूपी चुनाव होता है तो गौ मांस को लेकर इखलाक की हत्या कर देते हैं और फिर चुनाव में इस मुद्दे को लाने चाहते हैं।