(AU)
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सूबे के 50 लाख मतदाता 68 सीटों पर खड़े 337 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 10 बजे तक दो घंटे में हिमाचल में 13.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। पोलिंग बूथों पर सुबह से मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी है। अभी तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया जारी है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था। चुनाव आयोग ने 399 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।