(AU)
भारतीय बैंकों का हजारों करोड़ लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या जल्द ही अपराधी घोषित हो सकता है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने विदेशी विनिमय अधिनियम (फेरा) में गड़बड़ी के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक शेहरावत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को निर्देश दिया कि प्रक्रिया शुरू करने के लिए वह कदम उठाए।
कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को कहा है कि जल्द से जल्द इसकी कार्रवाई शुरू करे। साथ ही यह भी कहा कि माल्या को 18 दिसंबर को कोर्ट में पेश होना होगा अगर वह इस तारीख पर हाजिर नहीं होते तो उन्हें अपराधी घोषित कर दिया जाएगा।