(AU)
दो विफलताओं के बाद भारत की स्वदेशी सबसोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ अब अपने पांचवें परीक्षण के लिए पूरी तरह तैयार है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) प्रमुख एस. क्रिस्टोफर ने यह जानकारी रविवार को दी। डीआरडीओ ने ही इसे विकसित किया है।
डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘फिप्सफिजियोकॉन-2017’ से इतर डीआरडीओ प्रमुख ने कहा कि हम अगले हफ्ते ‘निर्भय’ मिसाइल के संभावित परीक्षण की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2016 में इसके चौथे परीक्षण में फेल होने की खामियों को दूर कर लिया गया है।