(AU)
PM मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर कहा कि उन्होंने देश की एकता के लिए अपना जीवन दे दिया। पीएम ने कहा कि सरदार बाबू ने देश को रियासतों में बंटने नहीं दिया। पीएम ने कहा कि सरदार पटेल को इतिहास कभी ओझल नहीं होने देगा। पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सरदार पटेल का नाम मिटाने का प्रयास किया गया।
पीएम ने ये भी कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। पीएम ने ये भी कहा कि आज की पीढ़ी को सरदार पटेल के बारे में बहुत कम बताया गया है। सरदार पटेल की जयंती के मौके पर आज देश भर में रन ऑफ यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।