(AT)
कश्मीर के श्रीनगर में जारी जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक में 80-90 फीसदी वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों को लेकर राज्यों और केंद्र सरकार के बीच आम सहमति बन गई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वित्तमंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में हो रही बैठक में इस बारे में सहमति बन चुकी है।हालांकि अब तक वित्त विभाग की ओर से इस बाबत कोई बयान नहीं दिया गया है लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि देर शाम जीएसटी की देश भर में लागू होने वाली दरों के विषय में आधिकारिक जानकारी भी आ सकती है।
श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में वित्तमंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में हो रही बैठक में देश भर के राज्य सरकार के वित्तमंत्री और सचिव शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में वस्तुओं और सेवाओं पर 5,12, 18 और 28 फीसदी दरों को विभिन्न वस्तुओं पर लगाने को लेकर फैसला किया जा रहा है।