6 जुलाई को करीब दो घंटे काशी में रहेंगे पीएम मोदी

0

(Hindustan)

जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर छह जुलाई को भाजपा सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है। इसका शुभारम्भ वाराणसी में बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल में प्रधानमंत्री करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न तबके के पांच-पांच लोगों को पार्टी का सदस्य बनाएंगे। इससे पहले हरहुआ में पंचक्रोशी मार्ग पर आनंद कानन नवग्रह वाटिका में पौधरोपण अभियान की भी शुरुआत करेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से पंचक्रोशी मार्ग तक 52 स्थानों पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री करीब दो घंटे तक काशी में बिताएंगे। पीएम के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर गुलाब बाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर काशी क्षेत्र के सभी मोर्चों, प्रकोष्ठों, प्रकल्पों एवं विभाग के संयोजकों की बैठक हुई। संगठन महामंत्री रत्नाकर ने सार्वजनिक स्थलों पर तीन दिन का कैम्प लगाकर सदस्यता अभियान चलाने को कहा।

भाजपा नेताओं ने मंगलवार की देर शाम बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में सदस्यता अभियान के शुभारंभ स्थल का निरीक्षण किया। मंच, कार्यकर्ताओं के बैठने आदि सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। भाजपा नेता अशोक तिवारी ने बताया कि करीब 25000 कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यकम में पीएम के अलावा यहां राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय समेत अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे। इस दौरान राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, नागेन्द्र रघुवंशी, विद्यासागर राय, अशोक तिवारी, जगदीश त्रिपाठी आदि रहे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com