(DJ)
शिमला से करीब 20 किलोमीटर दूर कुफरी में देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन का आयोजन किया गया। ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में मौसम की खराबी के कारण केवल आठ राज्यों के मंत्री ही पहुंच पाएं। हालांकि उनके ऊर्जा सचिव व अन्य अधिकारी अवश्य पहुंचे। पंजाब से कोई नहीं था। केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने कहा कि देश के सभी राज्यों में 31 दिसम्बर तक हर घर में बिजली पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है। पनविद्युत को सस्ता लाने के लिए योजना तैयार की जा रही है जो जल्द पूरी हो जाएगी। बीबीएमबी मैं हिस्सेदारी की राशि को लेकर कुछ राज्यों को आपत्ति है और मामला गृह विभाग के पास जाएगा उसके बाद ही होगा।
हिमाचल ने सात बिदुओं को उठाया है। आर के सिंह ने माना कि कोयले की कमी है जिससे थर्मल पावर के लिये कम कोयला उपलब्ध हो रहा है लेकिन प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ करीब आधे घण्टे तक हिमाचल के मसले पर चर्चा हुई। जिसमें प्रदेश में बिजली परियोजनाओं के लिए आर्थिक मदद और बीबीएमबी का मसला शामिल है।