31 को CM योगी का अयोध्या दौरा, रामलला का करेंगे दर्शन

0

(AT)

उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार 31 मई को अयोध्या जाएंगे. मुख्यमंत्री बुधवार की सुबह ही लखनऊ से हेलिकॉप्टर के जरिए फैजाबाद रवाना होंगे. बता दें कि यूपी में सरकार बनने के दो महीने बाद ही केंद्र का अयोध्या पर ध्यान बढ़ गया है.

अयोध्या का होगा कायाकल्प
अयोध्या को पर्यटन मंत्रालय के उन शहरों की सूची में शामिल किया गया है जिन्हें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आलीशान होटलों, हाईटेक रेलवे स्टेशन और अत्याधुनिक परिसर से सुसज्जित किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद 225 करोड़ रुपए के रामायण संग्रहालय के लिए काफी समय से लंबित भूखंड को मंजूरी दे दी गई.

अयोध्या को रामायण में हिंदू भगवान राम का जन्मस्थल बताया गया है. यह स्थान मंत्रालय द्वारा आयोजित बहु प्रचारित रामायण सर्किट का भी केंद्र बिंदु बन गया है. अब इसे उन 10 शहरों में शामिल किया गया है, जिन्हें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विकसित किया जाएगा.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इन शहरों में हम एक पर्यटक परिसर बनाना चाहते हैं. पर्यटक यहां केवल एक दिन की यात्रा के रूप में घूमने नहीं आएं, बल्कि उनमें यहां रूकने की इच्छा पैदा करनी चाहिए. इसके पीछे का विचार स्थानीय व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देना है. इस सूची के अन्य शहरों में गया, मथुरा, वाराणसी, सारनाथ, गोरखपुर, आगरा, अमृतसर, कन्याकुमारी और गुवाहाटी शामिल हैं.’

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com