24 महीने में पूरा करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण: सीएम योगी

0

(AU)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार प्रदेश में ढांचागत सुविधाओं के विकास पर काफी ध्यान दे रही है। मार्च में पीएम नरेंद्र मोदी 23 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। 340 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे 24 महीने के अंदर तैयार कर लिया जाएगा। सरकार दूर-दराज के गांवों तक विकास पहुंचाने का काम कर रही है।

योगी बुधवार को प्रथम यूपी दिवस के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल राम नाईक के सुझाव पर भव्यता से यूपी दिवस मनाने का फैसला किया गया है। इसमें जहां यूपी की कला व संस्कृति की छटा देखने को मिलेगी, वहीं अपने-अपने क्षेत्र में काम करने वाली महान विभूतियां भी सम्मानित होंगी।

योगी ने कहा कि यूपी का विकास होने पर ही देश का विकास होगा। उन्होंने यूपी की गौरवशाली परंपराओं और इतिहास का भी जिक्र किया। कहा, गौतमबुद्ध और जैन तीर्थंकरों की भी यह कर्मभूमि रही है। आजादी के आंदोलन में भी यूपी के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पिछले 10 महीनों में यहां उनकी सरकार ने किसानों का 80 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com