(AU)
पूरे देश में 24×7 बिजली देने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक स्कीम लेकर आ रही है, जिसका ऐलान सोमवार को पीएम मोदी करेंगे। इस स्कीम को सौभाग्य के नाम से जाना जाएगा। उर्जा मंत्री आरके सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर यह स्कीम शुरू की जाएगी।
सरकार देगी सब्सिडी
केंद्र सरकार राज्यों के बिजली बोर्ड को ट्रांसफार्मर, मीटर, तार जैसे उपकरण लगाने पर सब्सिडी देगी। इस सब्सिडी को देने से केंद्र के ऊपर 17 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्चा आएगा। सरकार हर गांवों में 2019 तक सातों दिन, 24 घंटे बिजली पहुंचाना चाहती है।
केंद्र सरकार राज्यों के बिजली बोर्ड को ट्रांसफार्मर, मीटर, तार जैसे उपकरण लगाने पर सब्सिडी देगी। इस सब्सिडी को देने से केंद्र के ऊपर 17 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्चा आएगा। सरकार हर गांवों में 2019 तक सातों दिन, 24 घंटे बिजली पहुंचाना चाहती है।
पहले से चल रही है पावर फॉर ऑल स्कीम
केंद्र सरकार ने दो साल पहले पावर फॉर ऑल स्कीम की शुरुआत की थी, जिसके तहत देश के सभी गांवों को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया गया था। अब इस स्कीम में कुछ बदलाव किया जाएगा और नया टारगेट बनाने की घोषणा की जाएगी। पावर मिनिस्ट्री का दावा है कि केवल 3046 गैर आबादी वाले गांवों को छोड़कर सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी गई है।
केंद्र सरकार ने दो साल पहले पावर फॉर ऑल स्कीम की शुरुआत की थी, जिसके तहत देश के सभी गांवों को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया गया था। अब इस स्कीम में कुछ बदलाव किया जाएगा और नया टारगेट बनाने की घोषणा की जाएगी। पावर मिनिस्ट्री का दावा है कि केवल 3046 गैर आबादी वाले गांवों को छोड़कर सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी गई है।