(AU)
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश 23 अगस्त को लखनऊ आएंगे। गोमती नदी के तट पर स्थित झूलेलाल पार्क में सर्वदलीय सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा के बाद गोमती नदी में अस्थियां विसर्जित की जाएगी। 24 अगस्त को प्रदेश की प्रमुख नदियों में अस्थियां प्रवाहित करने के लिए अस्थि कलश भेजे जाएंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने बताया कि 23 अगस्त को सुबह 11 बजे केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के परिजनों के साथ अस्थि कलश लेकर आएंगे। अस्थि कलश के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, सहित सरकार के मंत्री और संगठन के पदाधिकारी उनकी अगुवानी करेंगे। पांडेय ने कहा कि अटलजी का लखनऊ से अटूट संबंध रहा है। एयरपोर्ट से झूलेलाल पार्क तक अस्थि कलश यात्रा पर विभिन्न संगठनों की ओर से पुष्पांजलि देकर अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।