2023 में दौड़ेगी देश की पहली रैपिड रेल, दो साल में पूरा कॉरिडोर

0

(AU)

गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई के बीच देश की सबसे पहली रैपिड रेल दौड़ेगी। रेल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे इस हिस्से पर मार्च 2023 से मुसाफिर सफर कर सकेंगे। एनसीआर ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों का कहना है कि इस बीच दिल्ली – मेरठ रूट का यह हिस्सा तैयार हो जाएगा। जबकि 82 किमी लंबे पूरे कॉरिडोर के लिए 2025 तक का इंतजार करना होगा।

अधिकारियों का कहना है कि सर्विसेज शिफ्ट करने के बाद बीते करीब चार महीनों से जमीन पर काम चल रहा है। पहले फेज में साहिबाबाद – दुहाई के हिस्से का निर्माण होगा। इसके बीच में दो अन्य स्टेशन गुलधर और गाजियाबाद होंगे। वहीं, दुहाई में ही डिपो का भी निर्माण होना है। गाजियाबाद का स्टेशन नए बस अड्डे के नजदीक व साहिबाबाद का वसुंधरा सेक्टर दो के नजदीक होगा। वसुंधरा सेक्टर दो में ही मेट्रो का स्टेशन भी प्रस्तावित है। साथ ही नजदीक बस डिपो भी है। इससे यह सेक्शन मेगा ट्रांसपोर्ट हब के रूप में तब्दील हो जाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com