(AU)
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 7 फरवरी को एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में उन्होंने पार्टी के महासचिव और राज्य प्रभारियों को बुलाया है। वहीं, 9 फरवरी को वह स्टेट कांग्रेस कमिटियों के अध्यक्षों से मिलेंगे। बैठक में आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। आम चुनाव में काफी कम समय शेष रह गए हैं, जिसको लेकर कांग्रेस की यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो पर भी चर्चा कर सकती है। पिछले दिनों कांग्रेस की महासचिव बनाई गई प्रियंका गांधी वाड्रा की भी बैठक में मौजूदगी की संभावना है। प्रियंका गांधी पार्टी महासचिव होने के नाते इस बैठक में शामिल हो सकती हैं।