2019 के चुनाव को लेकर बीजेपी ने शुरू की स्क्रीनिंग, कई सांसदों के नहीं कटेंगे पत्ते

0

(Hindustan)

आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाने में लग गई है और सभी दलों में अपने संभावित उम्मीदवारों को लेकर मंथन का दौर भी शुरू हो चुका है। लेकिन, अगर बात सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की करें तो पूरे मामले से वाकिफ पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जब लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों का चुनावा करेगी तो कई मौजूदा सांसदों को फिर से मैदान में उतारा जा सकता है।

इस पूरे मामले से भली भांति वाकिफ पार्टी के दो नेताओं ने बताया कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उम्मीदवार के चुनाव को लेकर कई तरह की बीजेपी ने रणनीति अपनाई गई है, उनमें से एक है लोगों का फीडबैक। पिछले महीने, नमो एप्प पर एक सर्वे शुरू किया गया था ताकि लोगों से उनके वर्तमान सांसदों के बारे में फीडबैक लिया जा सके। उस डाटा को एक जगह इकट्ठा किया जा रहा है और उसे आंतरिक रूप से समय आने पर शेयर भी कर दिया जाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com