(AU)
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2019 से पहले लोकसभा चुनाव कराए जाने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आम चुनाव अपने तय समय पर होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल्द चुनाव कराए जाने की कोई परिस्थिति बनती है तो उनकी पार्टी इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने पर जोर देने और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर उनके आक्रामक रवैये को देखते हुए विपक्षी दल और कुछ राजनीतिक विश्लेषक जल्द चुनाव कराने की संभावना जा रहे हैं।जेटली ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। उन्होंने कहा कि राज्य में दो राजनीतिक खेमों एक गैर वाम और दूसरा वामपंथी दलों की जगह है। भाजपा गैर वाम दलों की जगह को भर रही है। राज्य में भाजपा माकपा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरी है।