(DJ)
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को संपन्न हो गई। लोकसभा चुनाव से पहले की शायद यह आखिरी बैठक थी। इस नाते कार्यकर्ताओं व नेताओं को सिर्फ संदेश ही नहीं विश्वास और भरोसे की भी डोज दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी चुनौती को खारिज किया तो पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने याद दिलाया कि मोदी कभी चुनाव नहीं हारे हैं। 2019 के बाद भी अगले 50 साल तक भाजपा ही रहेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकारिणी में नारा दिया, ‘अजेय भारत, अटल भाजपा’। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम गुजरात में 21 सालों से सत्ता में हैं क्योंकि हम सत्ता को सेवा करने का साधन मानते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कहा कि हमें चुनौती कहीं नजर नहीं आती। पीएम ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष होना चाहिए लेकिन मुझे दुख है कि जो लोग सत्ता में विफल रहे, वे लोग विपक्ष में विफल रहे।