(AU)
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों ने 2019 का लोकसभा चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही लड़ने का संकल्प लिया। भाजपा और उसके 32 सहयोगी दलों की बैठक में सभी दलों ने मोदी के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि भारत की प्रगति के लिए मजबूत नेतृत्व की सख्त जरूरत है इसलिए हमें एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा।इस दौरान प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों पर भी सहयोगी दलों का मन टटोला। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बैठक में मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार की नीतियों का प्रशंसा प्रस्ताव मंजूर किया गया और सभी 33 दलों ने गठबंधन का विस्तार करते हुए इसे और मजबूत करने का संकल्प लिया।