2019 की तैयारी में जुटी कांग्रेस, आज श्रीनगर में बनाई जाएगी रणनीति

0

(AU)

आगामी 2019 के संसदीय चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस ने कमर कस ली है। श्रीनगर के एक होटल में मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और जम्मू-कश्मीर मामलों की इंचार्ज व महासचिव अंबिका सोनी की अगुवाई में बुलाई गई पार्टी नेतृत्व की बैठक में चुनावों पर रणनीति बनाने के साथ मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर मंथन किया जाएगा। इसमें पार्टी को चुनाव के लिए मजबूत बनाने के लिए प्रदेश नेतृत्व को कई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक सुबह ग्यारह बजे शुरू होगी, जो दिनभर चल सकती है। बैठक में भाजपा-पीडीपी की गठबंधन सरकार के गिरने के बाद मौजूदा हालात पर चर्चा की जाएगी। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सुझाव लेकर आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। राज्य के सियासी हलके में इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष जीए मीर सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायक, एमएलसी, पूर्व मंत्री, उपप्रधान, महासचिव आदि मौजूद रहेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com