(AU)
उत्तराखंड में नए सीएम पद का दावेदार कौन होगा इस पर कयासों का दौर जारी है। वहीं खबर आ रही है आगामी 18 मार्च को राज्य को नया मुखिया मिल जाएगा और प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थित में वह राज्य की कमान संभालेगा।सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रशासन को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के संबंध में सुरक्षा प्लान मिल चुका है। जिसके तहत प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।सूत्रों से यह खबर भी है कि पीएम मोदी देहरादून में 18 मार्च होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच रहे हैं। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।