(AU)
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अहमदाबाद में 25 अगस्त से भूख हड़ताल पर हैं। अनशन पर होने की वजह से हार्दिक स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है। अनशन के दौरान हार्दिक पटेल से मिलने आने के लिए सत्ता विरोधी दलों के नेताओं का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से अनिश्चितकालीन अनशन खत्म करने का अनुरोध किया। वह पिछले 18 दिन से अनशन कर रहे हैं। रावत ने पटेल के आवास पर उनसे मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया।
पाटीदार आरक्षण की मांग करने वाले पटेल के साथ बैठक के बाद रावत ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने पटेल को अनशन खत्म करने और इस मुद्दे को उजागर करने के लिए विरोध का कोई और माध्यम अपनाने की सलाह दी है। रावत ने कहा, ‘ मैंने उनसे कहा है कि उनका जीवन देश के किसानों, पाटीदारों और युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मैं उनसे अनशन खत्म करने की अपील करता हूं। भूख हड़ताल की जगह उन्हें विरोध के अन्य माध्यम अपनाने चाहिए जैसे कि प्रदर्शन या पैदल यात्रा।’