17 नवंबर को 19125 बाइक सवार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रैली में शामिल होंगे योगी आदित्यनाथ

0

(Hindustan)

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश नेतृत्व 17 नवंबर को प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में बाइक रैली आयोजित कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद के दो लोकसभा क्षेत्रों में गोरखपुर और बांसगांव में 19125 बाइक सवार कार्यकर्ता इस दिन सड़क पर उतरेंगे। इस बाइक रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए शामिल होंगे।

17 नवंबर को गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में आयोजित होगी बाइक रैली गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र की महाराणा प्रताप इंटर कालेज के प्रांगण से निकलेगी  रैली |गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र की बाइक रैली महाराणा प्रताप इंटर कालेज के प्रांगण से शुरू होगी। सुबह 11 बजे यह रैली निकलेगी। इस बाइक रैली में शामिल होने के लिए गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ से पांच यूथ बाइक लेकर महाराणा प्रताप इंटर कालेज में पहुंचेंगे। इसी तरह बांसगांव लोकसभा क्षेत्र की रैली कौड़ीराम से निकलेगी। जहां बासगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से पांच यूथ बाइक पर सवार होकर पहुंचेंगे। दोनों स्थानों से निकलने वाली यह बाइक रैली निर्धारित रूटों से होते हुए पुन: अपने शुरुआती स्थान पर आकर खत्म हो जाएगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com