(AU)
सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वन मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) और खुदरा मंहगाई दर के आंकड़े जारी कर दिए गए। जारी आंकड़ों के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन में जोरदार बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। IIP ग्रोथ 2.2% से बढ़कर 8.4% हुई है जो कि 19 महीनों में सबसे ज्यादा है। वहीं पिछले साल अक्टूबर में IIP ग्रोथ 2.2% थी। जबकि सितबंर में इसका आंकड़ा 4.14 फीसदी का था। जारी आंकड़ों से साफ है कि IIP ग्रोथ बीते दो सालों में अपने शीर्ष पर है। वहीं आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में खुदरा महंगाई दर में इजाफा हुआ और यह नंवबर में 4.88 फीसदी से बढ़कर 5.21% हुई है जो कि 17 महीने के शीर्ष पर है।