150 फीट लंबी सुरंग बनाकर इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से पेट्रोल चोरी

0

(Hindustan)

राजधानी के द्वारका नॉर्थ के सूरज विहार इलाके में 150 फीट लंबी सुरंग बनाकर इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से हो पेट्रोल चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पेट्रोल चोरी करने का यह खेल इलाके के एक खाली प्लाट में बने कमरे के भीतर सुरंग बना कर चल रहा था। इतने बड़े पैमाने पर इंडियन ऑयल को चूना लगाने की इस घटना का खुलासा कमरे में ब्लास्ट होने पर हुआ।

दरअसल मंगलवार रात इस खाली प्लॉट के कमरे में जरदस्त ब्लास्ट हुआ जिससे स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। मामले की सूचना दमकल विभाग के अलावा पुलिस को दी गई। ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास के मकान भी हिल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो इस ब्लास्ट से पर्दा उठा। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ बदमाश खाली प्लॉट में करीब 150 फीट लंबी सुरंग बनाकर पास से गुजर रही इंडियन ऑयल की पाइप लाइन पेट्रोल चोरी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि उसके साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद तनवीर (45) के रूप में हुई है। आरोपी ने बताया कि बंपर ठीक करने की आड़ में पिछले पांच माह से वह तेल चोरी कर रहे थे।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त शिबेश सिंह ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे द्वारका नॉर्थ थाना क्षेत्र के सूरज विहार में पीएनबी बैंक के पीछे एक खाली प्लॉट में तेज ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना तेज था कि कमरे के परखच्चे उड़ गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बम-डॉग स्क्वायड व अन्य टीमों के साथ वहां पहुंच गई। छानबीन की गई कमरे में करीब 10 फीट गहरा गड्डा मिला। जांच के दौरान गड्डे में एक सुरंग मिली। वह करीब 150 फीट फुट दूर से गुजर रही इंडियन ऑयल की पाइप लाइन तक जा रही थी। वहां से पेट्रोल चोरी करने के लिए आरोपियों ने करीब दो इंच मोटी एक प्लास्टिक की पाइप लाइन को पेट्रोल की मुख्य लाइन से जोड़ा हुआ था। उसी से तेल चोरी किया जा रहा था। मंगलवार को चोरी के दौरान लापरवाही बरतने के दौरान उसमें धमाका हो गया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com